गोरौल. थाना क्षेत्र के गोरौल चौक के पास शुक्रवार को ज्वेलरी दुकान में हुई लूट मामले में व्यवसायी ने गोरौल थाना में प्राथमिकी कराई है. व्यवसायी ने प्राथमिकी में कुल 39 लाख रुपये के जेवर लूटे जाने की बात बताई है. इस दौरान चौक के व्यवसायियों ने अब तक पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर रविवार से दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है. गोरौल चौक स्थित कोलकाता ज्वेलर्स के मालिक और थाना क्षेत्र के ही भटौलिया गांव निवासी विजय कुमार साह के द्वारा कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि वह अन्य दिनों के भांति शुक्रवार को अपना दुकान खोलकर बैठे थे. इसी दौरान दोपहर में दो बाइक पर सवार होकर छह अपराधी पहुंचे. इसमें से एक अपराधी नीचे के दुकानदार सुनील साह को कब्जे में लिया. बाकी के पांच अपराधियों ने उसके ऊपर रिवाल्वर तान दिया. इसके बाद अपराधियों ने जबरन आलमीरा खुलवाकर उसमें से सोने का चेन, जितिया, मंगलसूत्र, टीका, नथिया, झुमका, टाप्स, ठोलना , झाला अन्य सोने का जेवरात जो लगभग 440 ग्राम था. इसकी कीमत लगभग 34 लाख रुपया है. वहीं चांदी के आभूषण जो लगभग 17 किलो एवं जिसका कीमत 5 लाख रुपये था. लूट कर साथ लेते गए. इस प्रकार सोने एवं चांदी के लूटे गए कुल जेवरों की कीमत 39 लाख रुपये है.
स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे लुटेरे
दुकानदार ने बताया कि अपराधी उजले रंग का दो प्लास्टिक का झोला लेकर पहुचे थे, जिसमें जेवर भरकर साथ लेते गए. जाते समय अपराधियों ने हल्ला करने पर गोली मार देने की धमकी दी थी. सभी अपराधी स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे और गमछा से मुंह बांधे थे . इनमें से एक अपराधी हेलमेट लगाए हुए था और उजला एवं काला रंग का पायजामा , टीशर्ट एवं उजला लाल रंग का टोपी भी पहन रखा था. पुलिस प्राथमिकी कर आगे के अनुसंधान में जुट गई है.
अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी नहीं होने पर व्यवसायी आक्रोशित
गोरौल चौक के न्यू मार्केट में शुक्रवार को दिन दहाड़े हुए ज्वेलर्स दुकान में लूट की घटना में शामिल अपराधियों की पहचान एवं व्यवसाई आक्रोशित हैं. पुलिस प्रशासन के विरोध में रविवार से चौक के सभी व्यवसायी अपनी अपनी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया.इस संबंध में दुकानदार सुनील चौधरी, श्याम साह, अपरजीत प्रसाद, अरुण साह ने संयुक्त रूप से बताया कि चौक पर पुलिस गश्त करती तो लूट की घटना नहीं घटती. 24 घंटे बीत जाने के बाबजूद अब तक घटना में शामिल अपराधियों को ना तो पकड़ा गया ना ही उक्त आपराधिक गिरोह का उद्भेदन ही पुलिस कर पाई है. नाराज व्यवसायियों ने इसके विरोध में दुकान को बंद कर धरना देने का निर्णय लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है