लालगंज नगर. लालगंज में नौकरी दिलाने के नाम पर मध्य प्रदेश से बुलाकर एक युवती के साथ जोर-जबरदस्ती करने के मामले में पीड़ित युवती ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में स्वास्थ्य केंद्र जैतीपुर में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी सुनील कुमार को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया कि राजस्थान का रहने वाला सुनील कुमार सीएचओ के पद पर लालगंज के शाहदुल्लाहपुर पंचायत स्थित जैतीपुर में कार्यरत है. उसने फोन कर नर्स का सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लालगंज बुलाया. जिसके बाद उसने अपने आवास ले गया और शराब पीने के बाद जबरदस्ती करने लगा. शोर मचाने पर जुटे लोगों के सहयोग से बच बचा कर वहां से निकली. पुलिस को दिये गये आवेदन में युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपित उसका बैग व सारा सामान नाले में फेंक दिया तथा मोबाइल भी तोड़ दिया. जबरदस्ती का विरोध करने पर मारपीट भी तथा दांत तोड़ दिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है