महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत में लाखों रुपये का राशन कालाबाजारी करने के आरोप में एक जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. बताया गया कि गरीबों को मिलने वाली राशन की बड़े पैमाने पर दुकानदार ने कालाबाजारी किया था. जिसकी सूचना मिलने पर सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के दुकानदार संजय सिंह पर लगभग 10 लाख रुपए की राशन की कालाबाजारी करने को लेकर एक मामला महुआ थाने में दर्ज कराया गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने महुआ प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के जन वितरण दुकानदार संजय कुमार सिंह पर गरीबों को मिलने वाली गेहूं एवं चावल का खुले बाजार में कालाबाजारी कर देने के मामले में मामला दर्ज कराया है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पिछले महीना जब संबंधित दुकानदार की दुकान की जांच की गयी तो उनके स्टॉक में एवं पॉक्स मशीन पर गेहूं 118.57 कुंटल एवं चावल 158.42 कुंटल दिख रहा था. जब संबंधित पदाधिकारी ने इनका भंडार का निरीक्षण किया तो एक दाना भी नहीं पाया गया. बताया गया कि दुकानदार ने राशन खुले बाजार में बिक्री कर दी. इस मामले को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद महुआ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने 353345 रुपए की गेहूं की कालाबाजारी करने एवं 661140 रुपए की चावल की कालाबाजारी करने को लेकर एक मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महुआ पुलिस जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है