देसरी. चांदपुरा थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज की खातिर प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में विवाहिता की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत गांव निवासी विनोद कुमार साह के पत्नी माला देवी ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री पूजा कुमारी की शादी चांदपुरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम निवासी ब्रज किशोर साह के पुत्र पंकज कुमार साह से वर्ष 2020 में हुआ था. शादी के कुछ महीने बाद उसकी पुत्री से सात लाख रुपए एवं चार चक्का गाड़ी की मांग ससुराल वाले करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर पति, देवर, भैसुर, सास, ससुर ने पटना में इलाज के दौरान जबरदस्ती डरा धमकाकर उनकी पुत्री को उसके ससुराल जहांगीरपुर शाम ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है