जंदाहा. महिसौर थाना के सकरौली ठीकहा गांव स्थित जंगल की झाड़ी से 28 जून की देर रात बरामद महिला के शव मामले में मृतका की मां ने दहेज अधिनियम तहत मृतका के ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में पातेपुर थाना के मुर्तजापुर डुमरी निवासी मीना देवी पति मच्छू पासवान ने महिसौर थाना के सकरौली निवासी मृतका के पति लक्की कुमार, ससुर दीपक पासवान, सास मंजू देवी, ननद निक्की कुमारी, गौतम पासवान एवं अमन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.बताया गया है कि उन्होंने अपनी पुत्री मीता कुमारी उम्र करीब 21 वर्ष की शादी 3 मई, 2023 को सकरौली निवासी दीपक पासवान के पुत्र लक्की कुमार के साथ की थी. बताया गया है की शादी के वक्त वह अपनी समर्थ के अनुसार डेढ़ लाख रुपया नगद, जेवरात, फर्नीचर एवं घरेलू सामग्री आदि उपहार स्वरूप दिए थे. शादी के कुछ माह तक उनकी पुत्री ससुराल में शांतिपूर्वक रही.
मांग पूरी नहीं करने पर किया गया प्रताड़ित
लेकिन, कुछ दिनों के बाद उसके पति एवं सभी नामजद आरोपी द्वारा दहेज में एक मोटरसाइकिल व 100000 की मांग को लेकर उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा. बताया गया है कि मांग पूरी नहीं होने पर उनकी पुत्री के साथ सभी आरोपियों द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से अत्याचार किया जाने लगा. जिसके कारण उनकी पुत्री कई बार मायके आकर आपबीती सुनाई। बताया गया है कि बीते 27 जून के शाम भी उनकी पुत्री ने फोन कर अपने साथ हुए मारपीट एवं प्रताड़ना की जानकारी दी थी. इसी बीच 28 जून के शाम जब इनका पुत्र रणधीर पासवान अपनी बहन के ससुराल पहुंचा तो जानकारी मिली कि उनकी पुत्री का शव जंगल में रखा हुआ है तथा उस जगह करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद हैं जो साक्ष्य मिटाने का प्रयास कर रहे हैं.जब इनका पुत्र वहां पहुंचा तो उसे देखकर सभी लोग भाग निकले. तत्पश्चात सूचना पर पहुंची पुलिस ने जंगल की झाड़ी से शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों द्वारा दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई. पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है