हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र की जुड़ावनपुर पंचायत के बिशनपुर दियारा में सोमवार की देर शाम रास्ते की विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. इस गोलीबारी में एक वृद्ध के पैर में गोली लग गई. जिसे पुलिस ने इलाज हेतु बिदुपुर सीएचसी में भर्ती कराया. घायल सरयुग राय बिशनपुर गांव के स्व आनंदी राय के पुत्र हैं. इस मामले में चिकित्सकों ने घायल को खतरे से बाहर बताया. मिली जानकारी के अनुसार दो एकड़ 12 डिसमिल जमीन के रास्ते को लेकर चन्दन कुमार, लक्ष्मण राय वगैरह आपस में उलझ गए और बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है. सूचना पाते ही बिदुपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया एवं गोली लगने से घायल सरयुग राय को इलाज के लिए बिदुपुर सीएचसी में भर्ती कराया, हालांकि पुलिस को देखते ही सभी घर छोड़ फरार हो गए. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रास्ते की विवाद को लेकर गोली चली है. एक व्यक्ति के पैर में छर्रा लगा है, जो खतरे से बाहर है. फर्द बयान आते ही एफआईआर की करवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है