लालगंज नगर. तीजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न मनाने को लेकर सोमवार को लालगंज थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिखी. लालगंज थाना से होते हुए बड़ी मस्जिद चौक,पुरानी पोस्ट आफिस चौक, गांधी चौक से होते तीनपुलवा चौक से महाराणा प्रताप चौक होते बाजार के विभिन्न मोहल्ले में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. एसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में एसडीपीओ गोपाल मंडल, थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णनंद झा समेत कई पुलिस पदाधिकारियों एवं सैकड़ों की संख्या में पुलिस बलों के साथ लालगंज क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान एसपी जगह-जगह स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों जनप्रतिनिधियों से मिलकर सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी ली. लोगों से पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण माहौल में तीजा पर्व मनाने की अपील की. इस मौके पर एसपी ने कहा कि तीजा पर्व को देखते हुए पुलिस बल को कड़ी चौकसी बरतने की हिदायत दी गयी है. वही डीजे बजाने व हुड़दंग करनेवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने को लेकर सख्त निर्देश दिए गया है. जिला से बुलाये गये पुलिस बल को चौक चौराहे व गली मुहल्लों में जगह जगह चौकसी बरतने और किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो जिसको लेकर सख्त निर्देश दिया गया है. सोशल मीडिया पर सेल की टीम को पैनी नजर बनाए रखने का भी निर्देश दिया है. साथ ही किसी प्रकार की छोटी बड़ी घटना पर अविलंब संज्ञान लेने को कहा गया है. फ्लैग मार्च में एसआइ गुलाम सरवर, अशोक यादव, संजय कुमार राय, सीमा सिन्हा, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, सतेंद्र कुमार पांडे समेत सैकड़ों पुलिस बल शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है