हाजीपुर. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर काजीपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप रविवार रात एक अज्ञात वाहन से कुचलकर फ्लिपकार्ट कर्मी की मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये, लेकिन तब तक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के बस्तीजलाल गांव के रहने वाले डोबन धोबी के 34 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार के रूप में की गयी. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक के रिश्तेदार सुजीत कुमार ने बताया कि उत्तम कुमार काजीपुर थाना क्षेत्र स्थित फ्लिप कार्ट में काम करता था. रविवार देर रात काम खत्म कर ऑफिस से कुछ दूरी पर स्थित अपने किराये के घर की ओर पैदल ही जा रहा था. इसी दौरान घोबघट्टी के समीप पश्चिमी लेन हादसा हो गया. घटना के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंची.कंपनी के गेट पर शव रख परिजनों ने किया हंगामा
सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन शव को फ्लिप कार्ट कूरियर कंपनी के गेट पर रख मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. कूरियर कंपनी के गेट पर शव रख हंगामा की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समझाने में जुट गये. इस दौरान कंपनी के मैनेजर ने मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये की तत्काल मदद के साथ-साथ कंपनी से उचित मुआवजा मिलने का आश्वासन दिया. पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन शव को दाह संस्कार के लिए लेकर चले गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है