27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. गोरौल के गोढ़िया के पास एक सप्ताह में सड़क दुर्घटनाओं में चार की मौत, कई घायल

स्थानीय लोग बताते हैं कि एनएच पर हो रहे लगातार दुर्घटना के कई कारण हैं, एनएच की दोनों तरफ घनी बस्ती हैं, लेकिन कहीं भी घनी आबादी का बोर्ड नहीं लगाया गया है

गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के जिस इलाके में शुक्रवार की देर रात प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के काफिले के साथ हादसा हुआ था, उस स्थान पर एक सप्ताह के अंदर कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इन हादसों में पांच लोगों की जान चली गई है, वही कई लोग जख्मी हो गये हैं. इन हादसों के कारण गोढ़ीया पुल के आसपास का इलाका चर्चित हो गया है. यातायात नियमों की अनदेखी और प्रशासन द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है. इस स्थान पर एनएच सड़क पार करने के लिए ऊपरगामी पुल या अंडर पास नहीं होने के कारण भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.

सड़क पर घनी आबादी का बोर्ड नहीं

स्थानीय लोग बताते हैं कि एनएच पर हो रहे लगातार दुर्घटना के कई कारण हैं. एनएच की दोनों तरफ घनी बस्ती हैं, लेकिन कहीं भी घनी आबादी का बोर्ड नहीं लगाया गया है. स्थानीय लोग मंतोष कुमार, सर्वेश कुमार, वैद्यनाथ साह, रामजी चौधरी, शंकर भक्त , कमलेश कुमार ने बताया कि यदि वाहन चालकों के लाइसेंस की नियमित जांच हो तो भी दुर्घटना पर लगाम लग सकता है. चौक चौराहों पर सड़क पार करने के लिए ऊपरगामी पुल नहीं है. सड़क पर गाड़ी धीमी चलाने का कोई इंडिकेटर भी नहीं लगाया गया है, जिससे चालक समझ सके कि गाड़ी धीमी चलायें. शायद ही कोई वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करता हो. एनएचआई द्वारा सड़क पर गिट्टी को खुदर कर छोड़ दिया जाता है, जिस पर बाइक के फिसलने की संभावना ज्यादा रहती है. यह भी दुर्घटना का एक बड़ा कारण है. इस थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्चे भी गाड़ी चलाते है, जिस पर रोक लगाने की जरुरत है. अंधेरे के कारण भी इस स्थान पर सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.

हाल में ये हुईं दुर्घटनाएं

.31 मई को चकगुलामुद्दीन गांव निवासी चन्देश्वर ठाकुर की मौत हरशेर के निकट हो गयी.

.चार जून को गोढ़ीया चमन के निकट सड़क दुर्घटना में समस्तीपुर जिले के महराजगंज गांव निवासी सुशील कुमार, सुपौल गांव निवासी इंद्रजीत कुमार की मौत हो, जबकि दिप्ती कुमारी घायल.

.पांच मई को गोढ़िया मंडी के पास सड़क दुर्घटना में भगवानपुर थाने के खिरखौआ गांव निवासी सरोज कुमार एवं गोढ़िया चमन निवासी मनोहर कुमार की मौत. गांव के ही बबलू कुमार, अवधेश कुमार, रमेश राय एवं राजेश कुमार बुरी तरह जख्मी.

.छह मई की रात में एक ट्रक और बोलेरो ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले में ठोकर मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसमें गार्ड रामनाथ यादव, चालक ललन कुमार एवं पुलिसकर्मी धर्मवीर कुमार जख्मी हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel