हाजीपुर. बुधवार की दोपहर तेज गर्जन के साथ शुरू हुई बारिश आफत बनकर बरसी. एक तरफ जहां धान उत्पादक किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक है, वहीं दूसरी ओर बारिश के दौरान ठनका गिरने से जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में चार लोगाें की जान चली गयी. इस घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गये हैं, जिनका इलाज जारी है. वहीं, इस हादसे में पांच मवेशियों की भी मौत हो गयी. मृतकों में एक महिला और तीन युवक शामिल हैं.
राघोपुर.
राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि चार युवक बुरी तरह झुलस गये. आनन-फानन में सभी को पीएचसी राघोपुर फतेहपुर पहुंचाया गया. यहां से गंभीर स्थिति में पटना ले जाने के क्रम में दो युवकों की मौत हो गयी. बीडीओ आनंद प्रकाश ने पीएचसी जाकर घटना की जानकारी ली. मृतकों की पहचान चांदपुर पंचायत के श्रीरामपुर निवासी रुसलाल राय के 18 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार एवं चांदपुर निवासी नारायण राय के 20 वर्षीय पुत्र विजय कुमारत के रूप में की गयी है, जबकि चांदपुरा निवासी रवि कुमार के 16 वर्षीय पुत्र मुकुल कुमार, जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर बरारी निवासी पंचानंद राम के 21 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार, प्रेम राम के 22 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार, वीरेंद्र राय के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार झुलस गये. जानकारी के अनुसार चांदपुरा गांव में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. ग्राउंड में दोनों टीम के युवक खेल रहे थे. उसी दौरान तेज बारिश और बिजली गर्जना शुरू हो गयी. क्रिकेट खेल रहे युवक ग्राउंड से इधर-उधर भागने लगे. कुछ युवक बगल की झोंपड़ी में चले गये. उसी दौरान ठनका गिरने से आधा दर्जन युवक झुलस गये. आनन-फानन में सभी को पीएचसी राघोपुर फतेहपुर भर्ती कराया गया. बेहतर उपचार के लिए दो युवकों को पटना भेजा गया, जहां दोनों की रास्ते में मौत हो गयी. दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने बताया कि आपदा की घड़ी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रवीण कुमार को फोन करने पर उन्होंने रिसीव नहीं किया. इसकी सूचना लोगों ने सिविल सर्जन श्याम नंदन प्रसाद को दी. इस संबंध में बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गयी है, जबकि चार युवक गंभीर रूप से झुलस गये हैं.बिदुपुर.
ठनका गिरने से बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर रेलवे ढाला के समीप एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग बुरी तरह झुलस गये. दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान प्रमोद पासवान के पुत्र देव कुमार के रूप में की गयी, जबकि उसके पड़ोसी राजू कुमार तथा मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मो महिबुल का पुत्र मो मतलूम घायल है. दोनों का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार चकबिहारी गांव का 20 वर्षीय देव कुमार अपने साथी राजू कुमार के साथ चकसिकंदर बाजार से डीजल लाने गया था. लौटते समय रेलवे ढाला के समीप बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के पास खड़ा हो गया. वहीं पर मो मतलूम भी खड़ा था. उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से देव कुमार की मौत हो गयी तथा राजू और मो मतलूम बुरी तरह झुलस गये. वहीं दूसरी ओर चकौसन बाजितपुर गांव के वार्ड संख्या पांच में आकाशीय बिजली गिरने से नरेश भगत की गाय झुलसकर मर गयी. सीओ करिश्मा कुमारी ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक एवं एक गाय की मौत की सूचना मिली है. वहीं दो अन्य लोग झुलसे हुए हैं, जिसका इलाज जारी है. राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर शीघ्र ही सरकारी सहायता मुहैया करायी जायेगी.लालगंज.
लालगंज थाना क्षेत्र के पीरापुर चंवर में धान रोपनी कर रही एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी, जबकि एक महिला झुलस गयी है. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान पीरापुर गांव निवासी प्रमोद राम की 50 वर्षीया पत्नी इंदु देवी के रूप में की गयी. वहीं घायल महिला जग भुवन राम की पत्नी मीणा देवी है. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर युसुफपुर पंचायत के पीरापुर चंवर में अलग- अलग खेत में दो महिलाएं धान रोपनी कर रही थीं. उसी बीच तेज बारिश शुरू हो गयी. बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी, वहीं दूसरी महिला झुलस गयी.सहदेई बुजुर्ग.
सहरिया वार्ड संख्या पांच में ठनका की चपेट में आने से एक किसान की दो भैंसों की मौत हो गयी. इस घटना में किसान बाल- बाल बच गया. घटना की सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी ने जांच की. जानकारी के अनुसार मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के वार्ड संख्या पांच सहरिया निवासी उमेश राय खेती के साथ मवेशी पालन कर अपने परिवार को भरण-पोषण करते हैं. बुधवार को दरवाजे पर तीन भैंस बंधी थी, उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी. बिजली गिरते देख किसान ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. हालांकि इस घटना में उनकी दो भैंस की मौत हो गयी.वैशाली.
थाना क्षेत्र के बरियारपुर में ठनका से दो भैंस की मौत हो गयी. सलेमपुर बांध के उस पार बरियारपुर चंवर में किसान भैंस को चराने के लिए ले गये थे. उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों भैंस की घटनास्थल पर ही माैत हो गयी. दोनों भैंस सलेमपुर निवासी पशुपालक लखिंद्र राय की बतायी गयी है. घटना की सूचना पर पहुंचे पंचायत समिति सदस्य संध्या कुमारी एवं समाजसेवी कुंदन राय ने पशुपालक को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है