हाजीपुर. महुआ थाना क्षेत्र के मेघपुर सिंघाड़़ा गांव में बच्चों के बीच दो दिन पहले हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया. मंगलवार को बच्चों के बीच विवाद को लेकर दो पक्षों की बीच हुई चाकूबाजी में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. घायलों में एक पक्ष से प्रमोद कुमार और उसका भाई मनोज कुमार बताया गया. वहीं दूसरे पक्ष से घायलों में रामकुमार सिंह और उसकी पत्नी संगीता देवी है. सभी लोग महुआ थाना क्षेत्र के मेघपुर सिंघाड़ा गांव के रहने वाले हैं. इस संबंध में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले गांव में ही बच्चों के बीच विवाद हुआ था, जिसको लेकर मंगलवार को पंचायत बुलायी गयी थी. इसी दौरान उक्त गांव के ही रामकुमार सिंह, महेश सिंह के बेटे सहित चार पांच लोग मारपीट करने लगे. इस दौरान रामकुमार सिंह ने प्रमोद कुमार और उसका भाई मनोज कुमार को चाकू से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं, सदर अस्पताल में इलाजरत दूसरे पक्ष से राम कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि बच्चों के बीच विवाद को दूसरे पक्ष ने ही पंचायत बुलायी थी. इसी दौरान प्रमोद कुमार और मनोज कुमार ने दो लड़कों बुला लिया था. इस दौरान सूरज कुमार पिस्टल के बट से सिर पर वार कर दिया, वहीं नरेश सिंह चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. रामकुमार सिंह के साथ मारपीट होते देख उसे बचाने आयी उसकी पत्नी संगीता देवी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी कर मामले की जांच की प्रक्रिया में लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है