महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर रोड में एक महिला यात्री से आभूषण छीनने के दौरान ग्रामीणों ने चार शातिर चोरों को पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में पीड़ित महिला ने आवेदन थाने में देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 12 बजे मधौल गांव निवासी धर्मेंद्र राय की पत्नी अनुराधा कुमारी घर जाने के लिए थाना के समीप खड़ी थी. उसी दौरान एक सीएनजी ऑटो चालक घर छोड़ देने की बात कहते हुए जबरन ऑटो में बैठाकर देसरी रोड में भागने लगा. ऑटो में पहले से सवार तीन चोर ने अब्दुलपुर रोड में महिला के गले तथा कान से सोने का आभूषण छीनने का प्रयास किया, जिसके बाद महिला जोर-जोर से शोर मचाने लगी. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने ऑटो चालक समेत चारों चोर को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची गश्ती पुलिस ने चारों चोर को गिरफ्तार कर तथा ऑटो जब्त कर थाने ले गयी. इस संबंध में पीड़ित महिला ने एक लिखित आवेदन देकर पटना जिला के दानिश, शेख, मो डब्लू तथा परतोश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है