चेहराकलां. पे-फोन अपडेट के नाम पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक ग्राहक से जालसाजी कर 24 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इस मामले में हिदायतपुर कटहरा गांव निवासी स्व. राम शोभित राय के पुत्र चंद्रेश्वर प्रसाद यादव ने कटहरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने बताया कि उनका बचत खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की महुआ शाखा में है. 27 मई की रात करीब नौ बजे उनके मोबाइल पर एक फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को कस्टमर सर्विस से बताया और पे-फोन अपडेट करने के लिए दो रुपये अप-टू-डेट चार्ज भेजने को कहा. जैसे ही उन्होंने दो रुपये भेजे, उनके खाते से ₹24,000 अवैध रूप से स्थानांतरित हो गया. राशि बैंक ऑफ इंडिया में मिथिलेश कुशवाहा नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर की गयी. कटहरा थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ठग के पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.
महुआ में दो दुकानों से नकदी व आभूषण लूटे
महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बदमाशों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए मारपीट और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया. इस दौरान बदमाशों ने करीब 40 हजार रुपये नकद और सोने की चेन लूट ली. घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों ने महुआ थाने में चार बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पहली घटना गौसपुर चकमजाहिद गांव की है. यहां सोमवार की शाम सुदीप कुमार अपनी गुमटीनुमा दुकान पर बैठा था, तभी पड़ोसी महेंद्र भगत अपने पुत्र मुन्ना कुमार के साथ पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. विरोध करने पर दोनों ने मिलकर मारपीट की और पांच हजार रुपये नकद छीन लिये. दूसरी घटना समसपुरा पंचायत के बरहर चौक की है. यहां प्रमोद कुमार अपनी खाद की दुकान पर बैठा था. उसी दौरान भोला पासवान ग्राहक बनकर पहुंचा और सल्फास की मांग करने लगा. दुकानदार द्वारा मना करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी और गल्ला में रखा लगभग 35 हजार रुपये नकद और सोने की चेन छीन ली. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है