हाजीपुर. जिले के महनार प्रखंड के महिंदवारा गांव निवासी एक युवक से सारण जिले के सोनपुर के एक दोस्त ने एक वर्ष में रुपये लौटा देने की बात कहकर उधार लिया. तय समय में रुपये नहीं लौटाने, फोन को काली सूची में डालने, रुपये देने के नाम पर टाल मटोल करने की परिवाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष की गयी है. इस संबंध महिंदवारा गांव निवासी राकेश कुमार सिंह ने सोनपुर थाने के सोनपुर नखास निवासी विनोद कुमार सिंह उर्फ विनोद सम्राट पर दस लाख रुपये उधार लेने और वापस नहीं लौटाने की परिवाद दायर की है. बताया कि छह लाख रुपये बैंक खाता के माध्यम से ट्रांसफर किया गया था तथा चार लाख रुपये घर पर गवाहों के समक्ष नगद दिया गया था. रुपये एक वर्ष में लौटा देने की बात कही गयी थी. लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी रुपये नहीं लौटाया गया. काफी तगादा करने के बाद चार किश्तों में पचास-पचास हजार रुपये करके कुल दो लाख रुपया लौटा गया है. आरोपित के यहां अभी भी आठ लाख रुपये बाकी होने का आरोप लगाया गया है. वहीं बताया गया कि रुपये की तगादा के लिए फोन करने पर आरोपित ने फोन नंबर को काली सूची में डाल दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है