महुआ. तीखी धूप तथा उमस भरी गर्मी को लेकर हर एक लोग परेशान है. गर्मी से बचाव के लिए पंखे, कूलर, एसी आदि का इस्तेमाल बहुत अधिक होने से लोड बढ़ गयी है, इस वजह से फ्यूज तेजी से उड़ने लगे हैं. बिजली गुल होते ही उपभोक्ताओं को तो परेशानी होती ही है, साथ ही विद्युत कर्मियों को चिलचिलाती धूप में फ्यूज ठीक करने में व्याकुल देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पूरे 12 घंटे में महुआ वन तथा टू शहरी क्षेत्रों में 12 तथा सिंघाड़ा में 03 कुल 15 फ्यूज कॉल की शिकायतें मिली. शिकायत मिलते ही सहायक विद्युत अभियंता चंदन कुमार के नेतृत्व में कनीय अभियंता सुशांत कुमार, मिर्जानगर कनीय अभियंता मो साबिर हुसैन विद्युत कर्मियों के साथ कौशल्या संस्कृत विद्यालय, कोल्ड स्टोर, थाना चौक के साथ अन्य जगहों पर उड़े फ्यूज को ठीक कराया. इस दौरान रुक-रुककर बिजली की आपूर्ति किये जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक विद्युत अभियंता महुआ प्रमंडल राजू कुमार ने बताया कि गर्मी के दिनों में लोड बढ़ जाने के कारण इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जा रही है. विद्युत विभाग निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है