हाजीपुर. नगर परिषद, हाजीपुर कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के द्वितीय चरण के 702 लाभुकों को कार्यादेश निर्गत किया गया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नगर परिषद, हाजीपुर के आवास योजना के स्वीकृत 702 लाभुकों के खाता में प्रथम किस्त की राशि एक लाख रुपया हस्तांतरण किया गया. सिवान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की वेबकास्टिंग भी इस दौरान उपस्थित लोगों को दिखाया गया.प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के वैसे लाभुक, जिनके द्वारा आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है, वैसे लाभुकों को डीएम वर्षा सिंह द्वारा घर का चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया गया. डीएम द्वारा लाभुक शांति देवी, ललिता देवी, किरण देवी, धनवंती कुमारी, सीता देवी, फरजाना खातुन, मदीन देवी एवं विवेक कुमार को घर की चाबी सौंपी गई एवं गृह निर्माण पर उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की गयी. आवास योजना 1.0 के कुल 272 लाभुकों को सभापति डा. संगीता कुमारी, उप सभापति कंचन कुमारी द्वारा चाबी सौंपा गया एवं गृह प्रवेश कराया गया. डीएम वर्षा सिंह, सभापति संगीता कुमारी एवं उप सभापति कंचन कुमारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के द्वितीय चरण के 702 लाभुकों को कार्यादेश दिया गया, जिनके खाते में प्रथम किस्त की राशि का हस्तांतरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. कार्यादेश प्राप्त करने वाले में सुमित्रा सुमन देवी, जूही प्रवीण, मुन्नी देवी, लक्ष्मी पासवान, नजरा खातुन, अनिता देवी आदि है. गृह प्रवेश कार्यादेश वितरण कार्यक्रम में डीएम ने लाभुकों को बताया कि आवास निर्माण हेतु प्राप्त राशि से आवास का ही निर्माण कराये. इसे किसी अन्य कार्य में खर्च न करें. आवास निर्माण की राशि आपके खाते में भेजी जाती है. अतः किसी भी बिचौलियों को राशि न दें. किसी प्रकार की शिकायत होने पर नगर परिषद कार्यालय एवं के समक्ष शिकायत करें. कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के दिशा निदेश से लाभुकों को अवगत कराया एवं शीघ्र आवास निर्माण हेतु अपील की गई. कार्यक्रम में सभी वार्डो के वार्ड पार्षद, नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कर्मी, आवास सहायक, स्वच्छता साथी, सीआरपी सहित लाभुक एवं उनके परिजन उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है