लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड की घटारो दक्षिणी पंचायत के धनुषी गांव में दरवाजे पर खेल रही बच्ची को सांप ने डंस लिया. अस्पताल ले जाने के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. मृतका नरेश साह की 10 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी बताया गया. बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को बच्ची अपने दरवाजे पर खेल रही थी. उसी दौरान सांप काट लिया. लेकिन बच्ची सांप को नहीं देख सकी. रोते हुए परिजनों को कुछ काट लेने की शिकायत की. परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को लेकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान रास्ते में बच्ची की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है