26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सड़क पार करने के दौरान बोलेरो की टक्कर से युवती की मौत, भाई गंभीर रूप से जख्मी

हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के सदर थाना क्षेत्र के एराजी नैनहा गांव के समीप हुई घटना, भाई प्रिंस के साथ हाजीपुर से खरीदारी कर लौट रही थी चांदनी

हाजीपुर

. हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के सदर थाना क्षेत्र के एराजी नैनहा गांव के समीप मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि युवती का भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज गया. मृतका चांदनी कुमारी सदर थाना क्षेत्र के एराजी नैनहा गांव निवासी अर्जुन झा की पुत्री थी.

इस संबंध में बताया जाता है कि चांदनी अपने भाई प्रिंस के साथ हाजीपुर आई थी. देर शाम दोनों भाई-बहन हाजीपुर से सामान की खरीदारी कर ऑटो से घर लौट रहे थे. घर से कुछ दूरी पर सदर थाना क्षेत्र के मिल्की सीआरपीएफ कैंप के समीप ऑटो से उतरकर सड़क पार करने के दौरान हाजीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से चादंनी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जब तक आसपास के लोग जुटते बोलेरो चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो चुका था. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन के बाद युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

सदर थाना क्षेत्र के एराजी नैनहा गांव के समीप मंगलवार की रात सड़क हादसे में युवती की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण हाजीपुर -महुआ मुख्य मार्ग पर छोटे और बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. इघर घटना की जानकारी मिलते की सदर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर एवं उचित कार्रवाई के आश्वासन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए और हाजीपुर -महुआ मुख्य मार्ग पर पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका.

क्या कहते है पदाधिकारी

सदर थाना क्षेत्र के एराजी नैनहा गांव के समीप बोलेरो की ठोकर से एक युवती की मौत की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

रविकांत पाठक

, थानाध्यक्ष, सदर थाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel