महनार. महनार बाजार के न्यू रोड में सोमवार की ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर जुटे लोगों की मदद से दोनों को महनार सीएचसी ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी को समझा कर शांत कराया.
जानकारी के अनुसार लावापुर महनार पंचायत के पचरुखी गांव निवासी अजित कुमार अपनी पुत्री 15 वर्षीय चुलबुल को स्कूल पहुंचाने के लिए बाइक से जा रहे थे. जैसे ही वे दोनों महनार बाजार के न्यू रोड कलकत्ता फूल भंडार के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे एक स्कॉर्पियो के चालक ने चकमा दे दिया, जिससे असंतुलित होकर बाइक सहित दोनों गिर गये और उधर से गुजर रही ट्रक की चपेट में आ गये. इस घटना में 40 वर्षीय अजित कुमार और उनकी पुत्री चुलबुल कुमारी जख्मी हो गये. हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों की मदद से दोनों पिता-पुत्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महनार में भर्ती कराया गया. वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ फैज ने दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.एम्बुलेंस तो थी, पर ड्राइवर नदारद
चुलबुल की हालत गंभीर थी और परिजन उसे तुरंत पटना ले जाना चाह रहे थे. हालांकि अस्पताल परिसर में एंबुलेंस खड़ी थी, लेकिन उसका ड्राइवर मौके से नदारद था. काफी खोजबीन के बाद भी जब ड्राइवर नहीं मिला, तो मौके पर मौजूद भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस लगातार समझाने का प्रयास कर रही थी. काफी मशक्कत के बाद घायल को किसी तरह पटना भेजा गया. संध्या में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, इलाज के दौरान चुलबुल की मौत पटना स्थित पीएमसीएच में हो गयी. बताया गया कि चुलबुल का नामांकन पांच दिन पहले ही संत फ्रांसिस स्कूल में आठवीं कक्षा में हुआ था. घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.इस संबंध में महनार थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को लॉक कर फरार हो गया था. गाड़ी के लॉक को तोड़कर थाना लाया गया है. आगे की जांच प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है