जंदाहा. जंदाहा-समस्तीपुर एनएच 322 पर महिसौर थाना क्षेत्र के कल्याणी चौक के पास एक अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना रविवार देर शाम की है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 युवती को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया गया. दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवती की पहचान नहीं होने पर महिसौर थाना की पुलिस ने दो चौकीदार के संरक्षण में जख्मी युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
देर रात हुई पहचान
देर रात जख्मी युवती की पहचान महिसौर थाना के मड़ई निवासी विनोद ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में की हुई. घटना की सूचना पर युवती के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. वहां से गंभीर स्थिति में उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां इलाज जारी है.
मनीषा कुमारी रविवार की देर शाम साइकिल से अपनी नानी के घर जा रही थी. उसी दौरान कल्याणी चौक से पूरब सब्जी मंडी के पास किसी तेज वाहन से उसकी साइकिल में धक्का लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है