हाजीपुर. सोनपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव स्थित एक घर के समीप शुक्रवार की शाम ऑटो से कुचलकर एक पांच वर्षीय बच्ची मौत हो गयी. मृतक सोनाक्षी कुमारी छपरा जिला के गड़खा गांव निवासी अजीत साह की पुत्री थी. सदर अस्पताल में परिजनों ने बच्ची को लेकर पहुंचे थे, लेकिन यहां डाक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. इस संंबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि सोनाक्षी पांच दिन पहले अपने मां के साथ नानी के घर परमानंदपुर गांव आयी थी. शाम को घर बाहर कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही ऑटो की ठोकर से बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. स्थानीय लोगो की मदद से भाग रहे ऑटो चालक को लोगो ने पकड़ लिया और घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है