हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज के समीप से सोमवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गए. जबतक महिला के शोर मचाने की आवाज सून कर आसपास के लोग जुटते बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो चुके थे. घटना के बाद महिला ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. घटना को लेकर महिला ने नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है. इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के अदलवाड़ी मोहल्ला निवासी संतोष सिंह की पत्नी प्रियंका कुमारी द्वारा दिये गए आवेदन में बताया गया कि दोपहर को अपने बच्चे को स्कूल से लाने गयी थी. बच्चे के साथ स्कूल से घर पैदल घर लौटने के दौरान नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंंज के समीप बाइक सवार दो बदमाश महिला के गले से सोने का चैन झपट लिया. बदमाशों द्वारा महिला के गले से चेन छीनने के दौरान महिला के गले में खरोच भी आयी थी. महिला के शोर मचाने की आवाज सुन जबतक आसपास के लोग जुटते बाइक सवार दोनों बदमाश चेन छीन कर फरार हो चुके थे. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. छानबीन के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में भाग रहे बदमाशों के फुटेज भी मिले है. जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है