23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक का भय दिखाकर बैंककर्मी से लूटी सोने की चेन

वह बाइक से हाजीपुर से मजफ्फरपुर जा रही थी, उसी दौरान गोरौल चौक से आगे निकलने पर ओवरब्रिज पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया

गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के गंजहाट ओवर ब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर एक महिला बैंककर्मी का सोने का चेन लूट लिया . पीड़ित महिला लालगंज थाना क्षेत्र के टोटहा गांव निवासी मृणालिनी कुमारी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह बाइक से हाजीपुर से मजफ्फरपुर जा रही थी. उसी दौरान गोरौल चौक से आगे निकलने पर ओवरब्रिज पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया. गले से तीस ग्राम का सोने का चे खींच लिया. खींचने के दौरान चेन टूट गया तथा कुछ हिस्सा गले में ही लटका रहा. इतना ही नही अंगुली से अंगूठी भी निकलने का प्रयास किया. लेकिन अंगूठी निकल नही पायी. बदमाशों ने बंदूक दिखाकर गोलीमार देने की धमकी देते हुए भाग निकला. बताया गया कि पीड़िता बिहार ग्रामीण बैंक मुजफ्फरपुर में उपशाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है.

मालूम हो कि इसके पूर्व भी बदमाश चेन लूटने जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आए दिन पुल पर इस प्रकार की घटनाएं होते रहती है. जिससे लोगों को दहशत का माहौल है. लोगों ने पुलिस से गश्ती बढ़ाने की मांग की है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पीड़िता की ओर से आवेदन मिला है. घटना में शामिल बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel