गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के गंजहाट ओवर ब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर एक महिला बैंककर्मी का सोने का चेन लूट लिया . पीड़ित महिला लालगंज थाना क्षेत्र के टोटहा गांव निवासी मृणालिनी कुमारी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मालूम हो कि इसके पूर्व भी बदमाश चेन लूटने जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आए दिन पुल पर इस प्रकार की घटनाएं होते रहती है. जिससे लोगों को दहशत का माहौल है. लोगों ने पुलिस से गश्ती बढ़ाने की मांग की है. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पीड़िता की ओर से आवेदन मिला है. घटना में शामिल बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है