हाजीपुर. जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यस्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष उमेश कुशवाहा का किशनगंज जाने के क्रम में हाजीपुर जदयू कार्यालय, गोरौल समेत कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया. हाजीपुर में जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह के नेतृत्व में दिग्घी स्थित जदयू प्रधान कार्यालय के समीप कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया. इसके बाद गोरौल के हरशेर स्थित चंद्रा हाइवे पेट्रोल पंप पर भी जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में 225 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है. स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव रोबिन कुमार सिन्हा, जिला प्रवक्ता शक्ति किशोर, अशोक सिंह, संतोष कानन, प्रिंस शर्मा, निशांत सिंह सोनू, साबिर सिद्दीकी, सुनील ठाकुर, विक्की कुशवाहा, मोनिका सिंह आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है