लालगंज. रामनवमी पर रविवार को लालगंज बाजार स्थित सूर्याणा मंदिर परिसर से भव्य महाबीरी झंडा शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें हाथी, घोड़े एवं बैंड-बाजों के साथ हाथों में भगवा ध्वज लिए हजारों लोग शामिल हुए. इस दौरान पूरा नगर परिषद क्षेत्र राममय हो गया. महाबीरी झंडा जुलूस सूर्याणा मंदिर परिसर से रामायण पाठ एवं झंडा पूजन के बाद भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता, महादेव, भगवान गणेश, भारत माता, हनुमान और बाल्मीकि ऋषि की झांकियों के साथ निकला, जो पोस्ट ऑफिस चौक स्थित महावीर मंदिर पहुंचा. वहां ध्वजारोहण किया गया. फिर मस्जिद चौक होते हुए जुलूस थाना रोड में प्रवेश किया. जुलूस थाना रोड से गांधी चौक पहुंचा, जहां लोगों ने झंडा एवं झांकियों पर गांधी पिलर के ऊपर से पुष्पवर्षा की. इसके बाद जुलूस तीनपुलवा चौक पहुंचा और वहां ध्वजारोहण किया गया. फिर महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर ध्वजारोहण किया गया. इसके बाद जुलूस ब्रह्मानंद पंजियार कॉलेज, लालगंज पहुंचकर संपन्न हो गया.
इससे पूर्व प्रखंड के घटारो, करताहा, चांदी, कुशदे, सिरसा, मथुरापुर, जलालपुर, जगन्नाथ बसंत, परमानंदपुर, रेपुरा, जहानाबाद सहित दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में जुलूस एवं झांकियां निकालकर लोग सूर्याणा मंदिर पहुंचे और झंडा पूजन में सम्मिलित हुए.ये लोग थे कार्यक्रम में शामिल
: संपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और हिंदू पुत्र संगठन के तत्वावधान में किया गया. इसमें विश्व हिंदू परिषद के सरसंघ चालक नागेन्द्र पंजियार, कपिल मुनि आर्य, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार, अजय कुमार ठाकुर, बजरंग दल के बाबुल सिंह, विपिन कुमार तुलसी, भाजपा के राजन कुमार आदि शामिल हुए़ जुलूस को लेकरप्रशासन चौकस दिखा. इसके लिए जिले से विशेष फोर्स की व्यवस्था की गयी थी, जिन्हें मस्जिद चौक एवं अन्य चौक-चौराहों पर तैनात किया गया था. जुलूस के साथ थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी शैलजा, एसडीपीओ सदर 02 लालगंज गोपाल मंडल समेत पुलिस बल मौजूद रहे.महावीर मंदिर, रेपुरा में की गयी पूजा-अर्चना
: लालगंज नगर क्षेत्र के रेपुरा स्थित महावीर हनुमान मंदिर परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार चौधरी के नेतृत्व में भव्य पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. दोपहर 2 बजे से अमन कुमार चौधरी के नेतृत्व में बाइक जुलूस निकाला गया, जो लालगंज तीनपुलवा चौक, घाघरा चौक, नूनू बाबू चौक होते हुए सूर्याणा मंदिर पहुंचा और भव्य महाबीरी झंडा जुलूस में शामिल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है