हाजीपुर. शहर के गुदरी बाजार में गुरुवार को हाजीपुर नगर परिषद की ओर से नगर परिषद आपके द्वार, जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक अवधेश सिंह व सभापति डॉ संगीता कुमारी ने व्यवसायियों व आमलोगों की समस्याएं सुनीं. समस्याओं के निष्पादन के लिए अधिकारियों को आदेश दिया. जनसंवाद में व्यवसायियों ने साफ-सफाई और हाई मास्क लाइट पर शिकायत की. सभापति ने मौके पर ही कार्यपालक पदाधिकारी को यहां साफ-सफाई के लिए एक अलग टीम देने का निर्दश दिया, जो रात के वक्त गुदरी बाजार की सफाई करें. वहीं हाइमास्ट लाइट का शिलान्यास भी किया गया. इस दौरान मुहल्ले के लोगों ने राशन, पेंशन, आवास योजना, नल-जल, सड़क, नाला से संबंधित शिकायतें की. शिविर में मौजूद संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने जल्द ही सभी शिकायतें दूर करने का आश्वासन दिया. जनसंवाद के दौरान विधायक ने कहा कि कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि हाजीपुर में तेजी से विकास कार्य कराये जा रहे हैं. सड़क और नाला निर्माण का कार्य भी काफी तेजी से चल रहा है. ही शहर में हाइमास्ट लाइट्स और स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा. विधायक ने कहा कि हाजीपुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं. वहीं नगर परिषद की ने कहा कि गुदरी बाजार हमारा सबसे मुख्य बाजार है.
हाइमास्ट लाइट लगाने के कार्य का शिलान्यास
यहां साफ-सफाई और लाइट की जिम्मेदारी नगर परिषद की है. जल्द ही दोनों कार्यों को करा लिया जायेगा. गुदरी बाजार में साफ-सफाई के लिए एक अलग टीम बनायी जायेगी. हाइमास्ट लाइट लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया है. एक सप्ताह में यह तैयार हो जायेगी. उन्होंने गुदरी बाजार से योगी स्थान होते हुए इमामबाड़ा तक सड़क और नाला का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की घोषणा भी की. कार्यक्रम का संचालन सुजीत कुमार ललन ने किया. कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता, उपसभापति प्रतिनिधि मनोरंजन पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार, वार्ड पार्षद सरिता कुमारी, नगर परिषद के सभी पदाधिकारी के अलावा व्यवसायी देवेंद्र सिंह, निशांत कुमार, सुनील साह, राजकुमार चौधरी, रमेशचंद्र उर्फ रामुदादा, प्रकाश रौशन, रंजीत कुमार, कृष्णा आजाद, दुखी बाबा, धीरज पासवान, गब्बर, मुन्ना साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है