26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. भाजपा का 45वां स्थापना दिवस बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी

हाजीपुर.

भाजपा का 45वां स्थापना दिवस बड़े स्तर पर मनाने के उद्देश्य से गुरुवार को शहर सांची पट्टी स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

हाजीपुर.

भाजपा का 45वां स्थापना दिवस बड़े स्तर पर मनाने के उद्देश्य से गुरुवार को शहर सांची पट्टी स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों और आगामी आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस इस बार छह से 12 अप्रैल तक मनाया जायेगा. छह अप्रैल को सभी पदाधिकारी कार्यालयों की सजावट करेंगे और अपने-अपने घरों पर पार्टी का ध्वजारोहण करेंगे. इसकी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का भी निर्देश दिया गया. सात अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. इस मौके पर बूथ समिति के सदस्य, पन्ना प्रमुख, प्राथमिक और सक्रिय सदस्य सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

बाबा साहब की जयंती के उपलक्ष्य में 13 से 25 तक होंगे कार्यक्रम

: पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने बताया दी कि 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में 13 से 25 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने बताया कि छह अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी. इस बार रामनवमी के कारण छह और सात अप्रैल को दो दिवसीय स्थापना कार्यक्रम होगा. इसके बाद आठ और नौ अप्रैल को नये कार्यकर्ताओं का सम्मेलन तथा 10 से 12 अप्रैल तक गांव चलो अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थलों की सफाई की जायेगी.

बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष मनिंद्र नाथ सिंह, जिला प्रभारी संजय सहाय, जिला उपाध्यक्ष नीति सिंह, कुमार सौरभ शर्मा, मिथलेश तिवारी, कल्याणी ठाकुर, बबीता सिंह, विजय सिंह, ललन सिंह, जिला महामंत्री प्रियरंजन दास, रविंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, पंकज यादव, जिला मंत्री निरू सिंह, पूनम गुप्ता, पप्पू शर्मा, ईश्वर चंद्र प्रसाद, हरिश्चंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज जायसवाल, कार्यालय मंत्री राकेश कुशवाहा और जिला आईटी सेल संयोजक निखिल बंटी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel