राजापाकर.
राजापाकर प्रखंड की राजापाकर दक्षिणी पंचायत के उत्तर टोला स्थित नव-निर्मित काली मंदिर में मां काली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शुक्रवार को 551 कन्याओं व महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली. हाथी, घोड़े, बैंड-बाजे और पारंपरिक वेशभूषा के साथ निकली इस शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र को श्रद्धा और भक्ति से सराबोर कर दिया.कलश यात्रा की शुरुआत हाजीपुर के कौनहारा घाट से गंगाजल लेकर सूरतपुर पोखर तट पर आचार्य दिग्विजय तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ विधिवत पूजन किया गया. यहीं से कलश यात्रा शनिचर हाट चौक, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए काली मंदिर परिसर तक पहुंची. यज्ञस्थल पर कलश स्थापना के बाद शुक्रवार से ही 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ आरंभ हो गया. शनिवार को यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद रात में प्रसिद्ध व्यास रामराजी सिंह की कीर्तन मंडली द्वारा विवाह कीर्तन का आयोजन किया जायेगा.यह आयोजन संपूर्ण ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित किया गया है. कार्यक्रम की सफल व्यवस्था में जगन्नाथ सिंह, लाला सिंह, बैजू सिंह, अरविंद सिंह, श्री नारायण सिंह, हरेंद्र सिंह, पंकज कुमार, मंटू कुमार और राजू कुमार सहित कई स्थानीय लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है