28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news : बाइक की ठोकर से ट्यूशन जा रहे बड़े भाई की मौत, छोटा घायल

hajipur news : सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय चौक के पास गुरुवार की देर शाम की घटना, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात 11 बजे के करीब बड़े भाई की हुई मौत, छोटा भाई भर्ती

हाजीपुर. हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र गदाई सराय चौक के पास बाइक की ठोकर से ट्यूशन पढ़ने जा रहे साइकिल सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर जुटे लोगाें ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गयी. मृत छात्र गदाई सराय गांव निवासी वीरेंद्र राय का 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार बताया गया है. वहीं, घायल उसका भाई 13 वर्षीय शिवम कुमार बताया गया है. घटना की सूचना पर देर रात सदर अस्पताल पहुंची सदर थाने की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय गांव निवासी वीरेंद्र राय के पुत्र गाैतम कुमार तथा शिवम कुमार साइकिल से चौक के पास ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल में ठोकर मार दी. ठोकर लगने से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके पर जुटे लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया तथा आनन-फानन में दोनों घायल छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया गया कि इलाज के दौरान बड़े भाई गौतम कुमार की मौत हो गयी. गौतम की मौत से परिजनों में काेहराम मच गया. अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि गदाई राय चौक के पास बाइक की ठोकर से साइकिल सवार एक किशोर की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. वहीं उसका भाई घायल हो गया था. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel