24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजीपुर: पुलिस हिरासत में कैदी की मौत, हत्या का आरोप लगा रहे परिजन

हाजीपुर: ट्रैक्टर चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है.

कैफ अहमद/हाजीपुर: ट्रैक्टर चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है. इस घटना से परिजनों में आक्रोश है और परिजन दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग पर डटे हुए हैं.

सदर अस्पताल के बाहर पुलिस की तैनाती

वहीं घटना के बाद से ही सदर अस्पताल में एसडीपीओ सदर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं और शव का पोस्टमार्टम कराने की कवायद की जा रही है. बताया जा रहा है कि गंगा ब्रिज थाना ने कल आरोपी बैधनाथ साहनी को ट्रैक्टर चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. वह कटहरा थाना इलाके का निवासी था. वहीं इस मामले पर एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि 28 जून को गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर की चोरी हुई थी. जिस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैधनाथ साहनी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था. यहां अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे गणपति नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. उसे यहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया लेकिन ईलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

शव का होगा पोस्टमार्टम

घटना की जानकारी मिलने के बाद राजद के महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने परिजन और अधिकारियों से बातचीत कर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पुलिस रक्षक है लेकिन अब राक्षस बन गया है. हिरासत में मौत कहीं न कहीं पुलिस पर उंगली उठा रही है. फैसला करने के लिए न्यायालय है लेकिन अब पुलिस ही फैसला कर रही है. यह हमलोग बर्दास्त नहीं करेंगे. उन्होंने घटना में शामिल पुलिस के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है एसडीपीओ ने बताया कि मेडिकल बोर्ड के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. साथ ही मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का इंक्वेस्ट भी किया जाएगा और इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहले भी दर्ज थे चोरी के मामले

वहीं उन्होंने बताया कि बैधनाथ साहनी के खिलाफ पहले से भी ट्रैक्टर चोरी का एक मामला दर्ज है और इस मामले में भी बैधनाथ साहनी की निशानदेही पर ही चोरी गए ट्रैक्टर को बरामद किया गया है. परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है जिसकी भी जांच की जाएगी. बहरहाल परिजन पुलिस पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग पर डटे हुए हैं और पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की कवायद में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: अब पासपोर्ट लेना हुआ आसान, अपने जिले में लगे मोबाइल कैंप से ले सकते हैं सेवा

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel