21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. चोरों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ाये 85 हजार रुपये

महिसौर थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गांव से एक निजी माइक्रो फाइनेंस कर्मी की बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 85 हजार 15 रुपए व कागजात लेकर चोर फरार हो गये

जंदाहा. महिसौर थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गांव से एक निजी माइक्रो फाइनेंस कर्मी की बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 85 हजार 15 रुपए व कागजात लेकर चोर फरार हो गये. इस संबंध में समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना के सैदपुर निवासी प्रिंस कुमार ने जंदाहा थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि गुरुवार की शाम वह अपने बाइक से महिसौर एवं डीह बुचौली से कलेक्शन कर जंदाहा कार्यालय लौट रहा था. इस दौरान डीह बुचौली स्थित कमलिया बड़ के समीप अचानक बारिश होने लगी. बाइक की डिक्की में एक बैग में आवश्यक कागजात एवं कलेक्शन का 85 हजार 15 रुपया नगद रखा था. बारिश के दौरान पैर फिसल जाने से वह बाइक सहित गिर गए. जिस पर वहां उपस्थित दो लोगों द्वारा उन्हें उठाकर एक झोपड़ी में बैठाया गया. जब बारिश समाप्त हुई तो वह चलने के लिए अपनी बाइक के पास गए तो पाया कि उनके बाइक की डिक्की टूटी हुई थी तथा बाइक की डिक्की से बैग सहित आवश्यक कागजात एवं वसूली का रुपया भीगायब था. बताया गया है कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर डिक्की से बैग सहित आवश्यक कागजात एवं नगदी गायब कर दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel