26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. वाॅलीबाॅल में उच्च विद्यालय शेंभोपुर कोआरी की टीम बनी विजेता

एलएन काॅलेज, भगवानपुर के खेल मैदान में प्रखंड के संकुलस्तरीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

भगवानपुर. एलएन काॅलेज भगवानपुर के खेल मैदान में प्रखंड के संकुल स्तरीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का दो दिवसीय खेल प्रतिभा खोज का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को प्रखंड स्तरीय संकुल स्तर पर चयनित छात्र- छात्राओं ने विभिन्न खेलों में भाग लिया. प्रथम दिन के खेल में साठ मीटर के दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रतापटांड के छात्र प्रियांशु कुमार तथा मध्य विद्यालय कुतुबपुर की छात्रा अनामिका कुमारी, सौ मीटर दौड़ में राजकीय उच्च विद्यालय भगवानपुर के ज्ञानेन्द्र कुमार एवं मध्य विद्यालय किरतपुर राजाराम के सिमानी कुमारी, छह सौ मीटर के दौड़ में मध्य विद्यालय किरतपुर राजाराम के आदित्य कुमार एवं मध्य विद्यालय करहरी के रागिनी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, लंबी कूद में मध्य विद्यालय मियां बैरो के सुधांशु कुमार, ड्यूज बाॅल थ्रो में मध्य विद्यालय करहरी के अभिषेक कुमार एवं मध्य विद्यालय हुसैना खुर्द की गुड़िया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

फुटबॉल में मध्य विद्यालय सिसौनी प्रबोधी विजेता

दूसरे दिन वाॅलीबाॅल में उच्च विद्यालय शेंभोपुर कोआरी विजेता रहा. वहीं उप विजेता राजकीय उच्च विद्यालय भगवानपुर रहे. कबड्डी में मध्य विद्यालय किरतपुर राजाराम विजेता रहा. फुटबॉल में मध्य विद्यालय सिसौनी प्रबोधी विजेता एवं लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय भगवानपुर उप विजेता रहे. कार्यक्रम नोडल शिक्षक नवीन कुमार, कमोद कुमार, कौशल किशोर, कुमोद कुमार, रघुनाथ राय सहित अन्य शिक्षकों के देख रेख में सम्पन्न हुआ. वहीं खेल के निर्णायक मंडल में मोहित कुमार यादव,श्रवण कुमार, पियूष कांत, विपिन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel