23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : होमगार्ड शारीरिक सक्षमता परीक्षा के 13वें दिन 214 अभ्यर्थी सफल

जिले में बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) की कुल 476 रिक्तियों के स्वच्छ नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच चल रही है. जांच के 13वें दिन मंगलवार को पुलिस केंद्र हाजीपुर में दौड़ परीक्षा के लिए 14 सौ अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें से मात्र 933 अभ्यर्थियों द्वारा निबंधन कराया गया.

हाजीपुर. जिले में बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) की कुल 476 रिक्तियों के स्वच्छ नामांकन को लेकर अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच चल रही है. जांच के 13वें दिन मंगलवार को पुलिस केंद्र हाजीपुर में दौड़ परीक्षा के लिए 14 सौ अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें से मात्र 933 अभ्यर्थियों द्वारा निबंधन कराया गया. विभिन्न जांच के बाद कुल 214 अभ्यर्थी शारीरिक जांच में सफल हुए. इस संबंध में गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा प्रेमचंद ने बताया कि मंगलवार को 933 अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया. दौड़ में 237 अभ्यर्थी सफल पाये गये. दौड़ में सफल 237 अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं सीना माप करायी गयी. इसमें से पांच अभ्यर्थी ऊंचाई एवं सीना मापदंड को पूरा नहीं करने के कारण असफल पाये गये तथा 18 अभ्यर्थी चिकित्सीय परीक्षण में असफल पाये गये. इस तरह 214 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये. सफल एवं असफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज एवं परीक्षाफल सील कर कोषागार में सुरक्षित कर दिया गया.

निगरानी के लिए लगाये गये हैं सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस

बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए मैदान के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिन्हें जीपीएस सिस्टम से जोड़ा गया है. इसके अलावा वीडियोग्राफर भी तैनात किये गये हैं, जो मैदान में अभ्यर्थियों की प्रवेश से लेकर दौड़ तक की हर गतिविधि रिकाॅर्ड कर रहे हैं. बताया गया कि दक्षता परीक्षा के लिए आधुनिक तकनीक यथा आरएफआइडी तकनीक, लेजर मेजरमेंट का इस्तेमाल कराया जा रहा है.

एक अभ्यर्थी से पूरी फिजिकल परीक्षा के दौरान पांच बार ली रही बायोमेट्रिक

होमगार्ड फिजिकल परीक्षा के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थियों को पूरी फिजिकल परीक्षा के दौरान पांच बार बायोमेट्रिक हाजिरी ली जा रही है. सबसे पहले मैदान में प्रवेश करने के बाद अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक हाजिरी ली जा रही है. इसके बाद रनिंग के बाद साथ ही हाइ जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक एवं मेडिकल के बाद बायोमेट्रिक हाजिरी अभ्यर्थी से ली जा रही है.

छह मिनट में दौड़ना है अभ्यर्थियों को 1600 मीटर

होमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया दौड़ से ही शुरू हो रही है. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को छह मिनट में 1600 मीटर के द्वारा पूरी करनी है. वहीं, महिला अभ्यर्थियों को पांच मिनट में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इस दौड़ के बाद हाइट की माप की जा रही है. इसमें पुरुष अभ्यर्थियाें की ऊंचाई 162.56 होनी चाहिए. वहीं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 153 सेंटीमीटर हाइट होना जरूरी है.

तीसरी आंख से फिजिकल टेस्ट की निगरानी

सभी अभ्यर्थियों को चिप युक्त जैकेट पहनाया जा रहा है. दौड़ में बैगर किसी मानवीय हस्तक्षेप के तकनीक के सहारे सभी आंकड़े रिकार्ड किये जा रहे हैं. इसमें अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक डाटा व फोटो कैप्चर, अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी का उपयोग, यूएचएफ आरएफआइडी आधारित रेस टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन का आटोमेटेड हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के लिए उपयोग, लेजर बेस्ड डिजिटल लाॅन्ग जंप, शाॅट पुट मेजरमेंट सिस्टम का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel