बिदुपुर.
बिदुपुर प्रखंड के कर्मोपुर स्थित गंगा किनारे खेल मैदान में आयोजित कर्मोपुर अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान कर्मोपुर की टीम ने अमेर की टीम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. टॉस जीतकर कर्मोपुर के कप्तान अश्विन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 89 रन बनाये. कर्मोपुर की ओर से शेखर, अश्विन, सौरव और आशीष ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कर्मोपुर की टीम ने नौ विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की जीत में आदित्य ने शानदार 42 रन का योगादन दिया. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. वहीं, पूरे टूर्नामेंट में 11 विकेट लेने वाले कर्मोपुर के कप्तान अश्विन को बेस्ट बॉलर और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. विजेता और उपविजेता टीम को जनसुराज नेता राजू सिंह ने कप प्रदान कर सम्मानित किया. इस टूर्नामेंट का आयोजन अश्विन सिंह द्वारा और प्रबंधन पिंकू सिंह के द्वारा किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है