26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. तेज आंधी में घर गिरा, दबने से वृद्धा की मौत, दो जख्मी

बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खलसाचक गांव में हुई घटना, घायलों में मृतका का पोता शामिल

हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खलसाचक गांव में रविवार की शाम आयी तेज आंधी-तूफान में एक करकटनुमा घर के ढहने से दबकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका अनुपिया देवी बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खलसाचक गांव की रहने वाली थी. वहीं इस घटना में महिला का पोता समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगो की मदद से गंभीर रूप से जख्मी महिला समेत दोनों घायल को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की शाम अचानक आयी तेज आंधी-तूफान कई पेड़ जड़ से उखड़ गये. उसी दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खलसाचक गांव तेज आंधी-तूफान में एक करकटनुमा घर का दीवार गिर गया. घर में सो रही वृद्ध महिला के ऊपर दीवार गिर जाने से दबकर महिला की मौत हो गयी, जबकि इस दौरान वृद्ध महिला का पोता और एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. स्थानीय लोगों की मदद से दीवार में दबी महिला को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में इलाज के लिए बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel