चेहराकला. कटहरा थाना क्षेत्र के मथनामल गांव में पति- पत्नी के बीच हुई विवाद में पति ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी आमोद पासवान की पत्नी सीता देवी के रूप में की गयी. मौत के बाद मायके परिजनों में कोहराम मच गया. ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. वहीं आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. मृतका के मायके वालों ने मशाला पीसने वाले सिलौट का वार कर हत्या कर देने का आरोप लगा रहे है. बताया गया कि आरोपित गांव की महिला से छेड़खानी के आरोप में पहले जेल जा चुका है. इस संंबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर बाद मथनामल गांव निवासी आमोद पासवान को पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद आमोद ने पत्नी सीता देवी को घर में बंद कर पिटाई करने लगा. उसी दौरान सिलौट से सीने पर वार कर दिया. जिससे पत्नी की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. वहीं परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए. मालूम हो कि कटहरा थाना क्षेत्र के मथनामल गांव निवासी शिवनंदन पासवान के पुत्र आमोद पासवान की शादी 15 वर्ष पूर्व राजापाकर थाना क्षेत्र के चकसैद गांव निवासी स्व जगदीश पासवान के पुत्री सीता देवी के साथ हुई थी. जिससे तीन बच्चे सुबांशु कुमार, शिवानी कुमारी, अनन्या कुमारी हैं. शुक्रवार के लगभग एक बजे दिन में पति एवं पत्नी के बीच किसी बात को लेकर इस कदर विवाद उत्पन्न हुआ कि पति द्वारा पत्नी की हत्या कर दी गयी. मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गया और देखते ही देखते मृतक के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी कटहरा थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही कटहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई सुनील कुमार यादव, एएसआई पिन्टू कुमार और पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए आरोपित पति को खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं सिलौट से हत्या करने की बात सामने आने से पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. मृतक के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है. मायके वालों ने पूर्व में भी मारपीट करने का आरोप लगाया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है