22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मार्निंग वाॅक पर निकले दंपती आये करेंट की चपेट में, पति की मौत

राजापाकर थाना क्षेत्र के हरपुर मुकंद गांव में रविवार की सुबह स्वास्थ्य लाभ के लिए मार्निंग वाॅक पर निकले दंपती आम के बगीचे में टहल रहे थे.

राजापाकर. राजापाकर थाना क्षेत्र के हरपुर मुकंद गांव में रविवार की सुबह स्वास्थ्य लाभ के लिए मार्निंग वाॅक पर निकले दंपती आम के बगीचे में टहल रहे थे. उसी दौरान बगीचा मालिक की ओर से सुरक्षा के लिए लगाये गये विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से पति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरपुर मुकुंद गांव निवासी स्वर्गीय हरे राम सिंह के 50 वर्षीय पुत्र प्रमोद सिंह के रूप में हुई. साथ में टहल रही पत्नी अपने पति की मौत होते देख बेसुध हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह प्रमोद सिंह अपनी पत्नी वीणा देवी के साथ मार्निंग वाॅक पर निकले थे. उसी दौरान आग के बगीचे से होकर गुजर रही पगडंडी रास्ते से जाने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गये. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. पीछे चल रही पत्नी के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और अन्य परिजनों को दी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं अपनी आंखों के सामने अपने पति की मौत की घटना देख पत्नी बेसुध पड़ी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाकरपुर गांव निवासी सुरेश सिंह आम के बगीचे की सुरक्षा के लिए बगीचा के चारों तरफ तार लगाया हुआ है, जिसमें विद्युत प्रवाहित हो रहा था. बगीचे से गुजर रही पगडंडी से जाने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने इस तरह से बगीचे में करंट लगाने की प्रवृत्ति पर कड़ा विरोध जताते हुए प्रशासन से दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं घटना के संबंध में मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel