जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प में एक महिला सहित पांच लोगों को गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां दो गंभीर जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. जख्मी राहुल कुमार ने अपने ग्रामीण अनिल राय, देवेंद्र राय, संजय राय, प्रिंस कुमार, नवीन कुमार, अभिषेक कुमार, उपेंद्र राय, मुन्ना कुमार एवं रेखा देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप लगाया गया है कि उनकी मां के नाम से खरीदी गयी जमीन पर सभी आरोपित हरवे हथियार से लैस होकर जमीन हड़पने की नीयत से झोपड़ी बना रहा था. जब उनके माता-पिता रोकने का प्रयास किया तो जानलेवा हमला कर उनके माता-पिता को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं बीच बचाव करने पहुंचने पर उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. दूसरी ओर जख्मी संजय राय ने अपने ग्रामीण रामचंद्र राय, राहुल कुमार, रवि कुमार, रूपेश कुमार, सुनील राय, रेणु देवी एवं शीला देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि शाम में जब वह अपने घर के पास स्थित गौशाला में काम कर रहे थे. उसी दौरान सभी आरोपित वहां पहुंच उनके पिता हरि बल्लभ राय को गाली गलौज करने लगे. मना करने पर जानलेवा हमला कर उनके पिता को जख्मी कर दिया. वहीं बचाने जाने पर उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. मारपीट के क्रम में ही गले से सोने का हनुमान जी का लाकेट और जेब से 5 हजार रुपये नगद ले लिए जाने का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है