22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जैसलमेर में ट्रेनिंग के दौरान घायल आर्मी जवान की इलाज के दौरान गयी जान

सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह गांव निवासी मनोज रजक के 40 वर्षीय पुत्र थे पंकज कुमार, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर

सराय. सराय थाना क्षेत्र के पौड़ा मदन सिंह गांव निवासी व आर्मी के जवान की राजस्थान के जैसलमेर जिले में ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गयी. जवान की पहचान मनोज रजक के 40 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गयी है. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मृत जवान के दरवाजे पर जुट गयी. सभी लोग परिजन को संभालने में जुटे हैं. वे पार्थिव शरीर के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार आर्मी जवान जैसलमेर में ट्रेनिंग के लिए तैनात था. ट्रेनिंग के दौरान समुद्र में टैंकर में पानी घुसने से बेहोश हो गया. सहकर्मी आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया की पंकज 13 वर्ष पूर्व आर्मी में योगदान दिया था. 24 नवंबर, 2013 को हाजीपुर के अकीलाबाद गांव में शादी हुई थी. उसे 15 महीने की बेटी है, जिसका नाम रेशमी कुमारी है.

सात जुलाई को हुई थी घटना

परिजनों ने बताया कि पंकज राजस्थान के जैसलमेर जिले में तैनात था. सात जुलाई को सूचना मिली की ट्रेनिंग के दौरान समुद्र में टैंकर में पानी घुसने के कारण बेहोश हो गया हैं. अस्पताल में इलाज जारी हैं. सूचना मिलते ही परिजन राजस्थान के लिए रवाना हो गये. इलाज के दौरान 16 जुलाई को जवान की मौत हो गयी. राजस्थान से कानूनी प्रक्रिया के बाद शुक्रवार संध्या में आर्मी के हवाई जहाज से शव और परिजन को पटना लाया जायेगा. जहां से दानापुर कैंट ले जाकर शनिवार सुबह सड़क मार्ग से पैतृक गांव पहुंचेगा. शनिवार को ही कोनहारा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel