राघोपुर. राघोपुर प्रखंड की बहरामपुर पंचायत के पुरुषोत्तमपुर गांव में छत से गिरे एक युवक की बुधवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान अनिल राय, पिता ध्यान राय के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.जानकारी के अनुसार अनिल राय बीते सोमवार को छत पर सोया हुआ था. रात्रि में लघुशंका के लिए उठ कर छत के किनारे गया. इस दौरान पैर फिसल गया और वह छत के नीचे गिर गया. छत से नीचे गिरने से अनिल राय के सिर में गंभीर चोट लगी. परिजन घटना के बाद इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां से डॉक्टर ने पीएमसीएच पटनाा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान अनिल राय की मौत हो गई. घटना के संबंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि अनिल राय को तीन पुत्र और एक पुत्री है. घटना के बाद मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है