22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने सिक्स लेन पुल के उद्घाटन स्थल का किया निरीक्षण, तैयारी पूरी

कच्ची दरगाह- बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल का आज उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे. कच्ची दरगाह से राघोपुर तक के परिचालन का उद्घाटन किया जायेगा.

राघोपुर. कच्ची दरगाह- बिदुपुर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल का आज उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे. कच्ची दरगाह से राघोपुर तक के परिचालन का उद्घाटन किया जायेगा. उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन करेंगे. गरिमामयी उपस्थिति के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव सहित अन्य गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 23 के निकट कार्यक्रम स्थल बनाया गया है. सीएम नीतीश कुमार सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. रविवार को डीएम वर्षा सिंह, एसडीओ रामबाबू बैठा ने उद्घाटन स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सिक्स लेन पुल का उद्घाटन को लेकर राघोपुर प्रखंड वासियों में काफी हर्ष व्याप्त है. पांच हजार करोड़ की लागत से सिक्स लेन पुल का निर्माण : मालूम हो कि लगभग पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से गंगा नदी पर कच्ची दरगाह बिदुपुर के बीच सिक्स लेन पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 31 जनवरी 2016 को किया था. उद्घाटन समारोह में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, कई मंत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद थे. लगभग 22.76 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन पुल को 2021 तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन राघोपुर में बाढ़ और कुछ अन्य कारणों के चलते पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया. यह पुल गंगा नदी पर लगभग 9.76 किलोमीटर, जबकि इसके पहुंच पथ की लंबाई 13 किलोमीटर होगी. इस पुल के लिए 67 पाया का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. राघोपुर तक पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. जबकि अक्टूबर तक पूरे पुल का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार का निर्देश है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाये. राघोपुर तक सिक्स लेन पुल शुरू किये जाने से राघोपुर के लोगों को पटना आने जाने में सहूलियत होगी. इस पुल के बन जाने से उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार को जोड़ने का मजबूत विकल्प तैयार हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel