24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दलितों के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है : जनक राम

अनुसूचित जाति के लोगों को केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिकारियों को चैंबर में नहीं जाना पर रहा है.

हाजीपुर. अनुसूचित जाति के लोगों को केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिकारियों को चैंबर में नहीं जाना पर रहा है. इसके लिए सरकार ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत पदाधिकारियों को इनके दरवाजे तक भेजा. महादलित मोहल्ले में कैंप लगाकर सरकार की 22 योजनाओं का लाभ ऐसे लोगों को दिलवाया गया, जो इन योजनाओं के लाभ से अब तक वंचित थे. ये बातें सोमवार को सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. मंत्री जनक राम ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के नेतृत्व में सरकार की 22 योजनाओं का लाभ ेएक साथ एक स्थान पर दिलाने के लिए इस अभियान की शुरुआत बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के 143वीं जन्म जयंती के मौके पर शुरु की गयी थी. इस अभियान के तहत लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन से लेकर इ-श्रम कार्ड, उज्ज्वला योजना से आच्छादन, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन, आंगनबाड़ी एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं सहित 22 योजनाएं शामिल हैं. इस कार्य के लिए जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. यह अभियान लगातार जारी है. मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निगरानी में ये इन वर्गों के कल्याण के कार्य लगातार किए जा रहे हैं. मंत्री जनक राम के साथ पातेपुर विधायक लखेंद्र कुमार रौशन सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel