26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. गांधी सेतु पर लगा जाम, कड़ी धूप व भीषण गर्मी में परेशान रहे लोग

हाजीपुर की ओर से पटना जाने वाला सेतु का पूर्वी लेन शुक्रवार की सुबह से ही जाम हो गया, इससे पटना जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

हाजीपुर. गांधी सेतु पर जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हाजीपुर की ओर से पटना जाने वाला सेतु का पूर्वी लेन शुक्रवार की सुबह से ही जाम हो गया. इससे पटना जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. वहीं दर्जनों गाड़ियां चार घंटे से भी अधिक समय तक जाम में फंसी कराहती रही. सेतु एवं हाई-वे पर इस कदर जाम लगी थी कि जगह-जगह तैनात ट्रैफिक एवं थाना की पुलिस भी कड़ी धूप में पसीना से तर होकर जाम हटाने में जुटी रही. हाजीपुर रामाशीष चाैक से मुजफ्फरपुर, छपरा, एवं पटना की ओर जाने वाली सभी मार्गों पर रुक-रुक कर लग रही जाम के कारण भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो गया है. सबसे अधिक परेशानी बस में बैठे सवारियों के साथ मरीजों को लेकर पटना जाने वाली एंबुलेंस चालकों को हो रही है. सेतु पर जाम लगने के कारण हाजीपुर शहर को जोड़ने वाली हाई-वे पर वाहनों की कतार रामाशीष चौक से लेकर पुलिस लाइन होते हुए एकारा तक, बीएसएनएल गोलंबर होते हुए गांधी सेतु से पटना तक वाहनों की लाइन लगने के कारण पूरे शहर में महाजाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

ओवरटेक करने के कारण पुल पर लग रहा जाम

पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि हाइवे एवं गांधी सेतु पर ओवरटेक करने के कारण जाम लग रही है. ऑटो चालान काटने की कोई व्यवस्था नहीं है इसके कारण खासकर ट्रक चालक मनमानी कर आगे निकलने की होड़ में जाम फंसा देते है. इससे आम लोगों के साथ छोटे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel