हाजीपुर. शहर के दिग्घी स्थित जनता दल (यू) के कार्यालय में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सहयोग देने की अपील की. पार्टी के प्रधान कार्यालय के कर्पूरी सभागार में भी वर्चुअल मीटिंग में जिला संगठन प्रभारी कौशल किशोर की उपस्थिति में और जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह के नेतृत्व में वर्चुअल मीटिंग में सभी विधानसभा प्रभारी, बूथ लेवल एजेंट और सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों ने इस बैठक में भाग लिया. वर्चुअल मीटिंग को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने संबोधित किया. कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें घर घर जा कर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा और पूर्व के मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है. जिसमें सहयोग के लिए पार्टी के तरफ से जिले के प्रत्येक बूथ पर बीएलओ 02 बनाना है.बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 8 जुलाई को जनता दल (यू) द्वारा प्रदेश की सभी पंचायतों में साइकिल रैली के माध्यम से मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर व्यापक जन-जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके अतिरिक्त गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर कैंपेन के माध्यम से आम लोगों को चिह्नित कर उन्हें आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी और फॉर्म भरवाने से लेकर नाम जुड़वाने तक पूरी सहायता प्रदान की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से विधान सभा प्रभारियों में अनंत अरोड़ा, विनोद कुमार सिंह, प्रतिभा सिंह, दीपक रजक, अनिल कुमार राम, सुदेश कुमार मुन्ना, अमरनाथ चंद्रवंशी, महेंद्र राम, मीडिया प्रभारी नीरज कुमार, बीएलए में शक्ति किशोर, विक्की कुशवाहा, श्रवण पटेल, राम सिंह, भीम कुमार, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों में मोनिका सिंह, सुनील ठाकुर, डॉ इंद्रजीत राय, मुस्तफा हसन, अमरनाथ चौधरी, दीपक कुशवाहा और नीतीश कुमार पटेल सहित जदयू नेता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है