23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : वैशाली के चौमुखी महादेव मंदिर में पटना के प्रोफेसर की पत्नी से 10 लाख की ज्वेलरी चोरी

सावन की दूसरी सोमवारी को वैशाली स्थित ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान चेन स्नेचरों ने एक प्रोफेसर की पत्नी के गले से करीब 10 लाख रुपये की सोने की चेन और मंगलसूत्र चुरा लिये.

वैशाली. सावन की दूसरी सोमवारी को वैशाली स्थित ऐतिहासिक चौमुखी महादेव मंदिर में जलाभिषेक के दौरान चेन स्नेचरों ने एक प्रोफेसर की पत्नी के गले से करीब 10 लाख रुपये की सोने की चेन और मंगलसूत्र चुरा लिये. इस संबंध में पटना के इंद्रपुरी निवासी प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने वैशाली थाने में लिखित शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को वह अपनी पत्नी अर्चना सिंह के साथ मंदिर पहुंचे थे. जल चढ़ाने के दौरान अज्ञात चोरों ने उनकी पत्नी के गले से लगभग 70 ग्राम वजन की सोने की चेन और 25 ग्राम वजन का मंगलसूत्र खींच लिया. प्रोफेसर ने इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. जानकारी के अनुसार, सावन में हर सोमवारी को भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए यहां जुटते हैं. मंदिर परिसर में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और सुरक्षा के लिए पुलिस बल व मंदिर कमेटी के स्वयंसेवक भी तैनात रहते हैं. बावजूद इसके चेन स्नेचिंग की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. मंदिर कमेटी माइक से लगातार श्रद्धालुओं को आगाह करती है कि मंदिर में सोने-चांदी के गहने पहन कर न आएं. बताया जा रहा है कि पिछली सोमवारी को भी वैशाली की एक महिला का मंगलसूत्र चोरी हुआ था. थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel