गोरौल. हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को अंडर-16 बालक-बालिका जिला स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन गोरौल के चकव्यास हॉकी मैदान में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत की उपमुख्य पार्षद धनमंती देवी ने किया. इससे पूर्व हॉकी एसोसिएशन ऑफ वैशाली के संयुक्त सचिव अभय कुमार ने मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. उपमुख्य पार्षद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाकर युवा अपनी खेल प्रतिभा से गांव और समाज का नाम रोशन कर सकते हैं. आज सरकार खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीधी भर्ती के माध्यम से नौकरी भी प्रदान कर रही है. इस अवसर पर उन्होंने मैदान पर खेल रही लड़कियों की सुविधा के लिए एक शौचालय निर्माण की भी घोषणा की. टूर्नामेंट में बालिका वर्ग की विजेता टीम केआईएससी रही, जिसकी कप्तान अंजली को उपमुख्य पार्षद धनमंती देवी, राजीव कुमार और पुष्पा कहनानी ने संयुक्त रूप से विजेता ट्रॉफी प्रदान की. गोरौल की टीम उपविजेता रही. वहीं बालक वर्ग में भी केआइएससी की टीम ने विजेता का खिताब जीता, जबकि गोरौल की टीम उपविजेता रही. दोनों वर्गों की विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गयी. कार्यक्रम में वैशाली हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार, खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर वैशाली के प्रशिक्षक व राष्ट्रीय खिलाड़ी शशि कुमार राणा, नेशनल खिलाड़ी व वर्तमान में इंडियन आर्मी में कार्यरत मुंगेर निवासी गौतम सिंह, सोनू कुमार, दीपक सिंह एवं स्थानीय अभिभावक धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है