26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. कोलकाता में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, शव आने पर लोगों ने किया हंगामा, पुलिस पर पथराव भी

लालगंज थाना क्षेत्र के कमालपुर के युवक को 10 दिन पहले गांव का ठेकेदार ले गया था कोलकाता, डीएम-एसपी ने मामले को शांत कराया, जिसके बाद परिजन शव को दाह संस्कार के लिए लेकर गये, एहतियात के तौर पर गांव में पर्याप्त पुलिस बल किया गया तैनात

हाजीपुर/ लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के एक मजदूर युवक की कोलकाता में संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में काेहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगा कर हंगामा शुरू कर दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. इस दौरान लोगों ने युवक को कोलकाता लेकर जाने वाले ठेकेदार के घर पर पथराव कर दिया. स्थिति बिगड़ते देख सदर एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल के साथ काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गयी. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ा. सूचना पर डीएम-एसपी भी मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस-प्रशासन ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया गया. इस मामले में पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई करने में जुटी है. कमालपुर गांव निवासी मो कफील कोलकाता ने सड़क निर्माण के क्षेत्र में ठेकेदारी करता है. 10 दिन पूर्व वह गांव के ही गोनौर पंडित के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पंडित को काम करने के लिए कोलकाता लेकर गया था. रविवार की अहले सुबह धर्मेंद्र पंडित की कोलकता में सड़क निर्माण कार्य के दौरान संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी. परिजनों ने आरोप है कि मौत के दो-तीन घंटे पहले शनिवार की देर रात धर्मेंद्र ने पत्नी कविता देवी से फोन पर बात कर बताया था कि वह दो दिनों से भूखा है. रात-दिन सड़क निर्माण में काम करना पड़ रहा है. ठेकेदार पैसे नहीं दे रहा है. पैसा मांगने पर काम पूरा होने पर पैसा देने की बात कहता है. बात करने के तीन-चार घंटे के बाद ही उसकी मौत की खबर मिली.

लोगों ने पुलिस पर चलाया ईंट-पत्थर

धर्मेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के भाई व चाचा कोलकाता के लिए रवाना हो गए. परिजनों ने बताया कि ठेकेदार से बात करने पर पता चला कि वह शव के साथ गांव आ रहा है, लेकिन वह ट्रेन से पहले ही घर आ गया. इस संबंध में मृतक के परिजनों को कोई जानकारी नही दी. मंगलवार को परिजन मृतक का शव लेकर सीधे ठेकेदार के घर पहुंच गये. शव आते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. उसने युवक के घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही, लेकिन कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाने से लोग आक्रोशित हो गये तथा हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लोगों ने ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस जान बचाकर भागी.

इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल

हंगामा की सूचना मिलते ही लालगंज एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल, अंचल निरीक्षक कृष्णानंद झा, थानाध्यक्ष संतोष कुमार आसपास के कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये. लोगों को समझा कर शांत कराया जा रहा था. इसी दाैरान लोग फिर से आक्रोशित हो गए तथा पुलिस व वैन पर ईंट-पत्थर से हमला करना कर दिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार समेत कई घरों पर पथराव किया. पुलिस-भीड़ में हुई हाथापाई में पुलिस निरीक्षक समेत कई पुलिसकर्मी को भी चोट लगी है.

पुलिस ने बल का प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा

बताया गया कि मौके पर जुटे लोगाें के आक्रोश को देखते हुए एसडीपीओ ने भगवानपुर, सराय, वैशाली, करताहां, तथा पटेढ़ी बेलसर थाना की पुलिस के साथ पुलिस लाइन से पर्याप्त पुलिस बल को मौके बुलवा लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बल का प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस की पिटाई से कई लोगाें के भी घायल होने की जानकारी मिली है. घायलों को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थिति बिगड़ने की सूचना पर डीएम यशपाल मीणा, एसपी ललित मोहन शर्मा, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, बीडीओ नीलम कुमारी, सीओ स्मृति सहनी आदि भी मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया, जिसके बाद परिजन शव को लेकर दाह संस्कार के लिए चले गए.

असामाजिक तत्वों ने दंगा का रूप देना चाहा, रहे असफल

परिजनों ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र का दो साल पहले शादी हुआ था. उसे एक भी संतान नहीं है. वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. किसी तरह मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इस संबंध में एसडीओ तथा एसडीपीओ ने बताया की युवक का शव आने के बाद लोगो की काफी संख्या में भीड़ जुट गयी थी. भीड़ में जुटे कुछ असामाजिक तत्वों ने घटना को दंगा का रूप देकर विवाद को बढ़ाना चाहा था. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी तथा मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण एहतियात के तौर पर गांव में पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel