लालगंज नगर. बीते रविवार की रात पुरखौली पंचायत की कुंवरिया गांव के वार्ड 2 स्थित में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर से लाखों रुपए के सामान समेत नगदी रुपए और लाखों रुपए के कीमती आभूषण की चोरी कर लिया. घटना की जानकारी गृहस्वामी स्वामी को स्थानीय लोगों ने दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को गृह स्वामी दिल्ली से अपने घर पहुंचे और लालगंज थाना को घटना की जानकारी दी. सूचना पर लालगंज थाना की पुलिस ने दलबल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल किया और अज्ञात चोरों की खोज भी में जुट गए. मिली जानकारी के अनुसार पुरखौली पंचायत की वार्ड संख्या दो कुंवारिया गांव में मदन तिवारी के बंद घर से चोरों ने लाखों रुपए के सामान समेत आभूषण नगदी की चोरी कर ली. घटना रविवार की है, जब स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी गृह स्वामी को दी तब सूचना मिलने के बाद गृहस्वामी अपने घर पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. गृह स्वामी ने बताया कि बीते शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दी गई कि उनके घर के गेट का ताला टूटा हुआ है और घर में सामान इधर-उधर तितर बितर है. सूचना मिलते हैं दिल्ली से चलकर अपने घर पहुंच कर देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मदन तिवारी ने बताया की अज्ञात चोर घर के पीछे से आंगन में घुसे और अंदर के दरवाजे का ताला काटकर कमरे से चार पांच सूटकेस, ट्रंक,आलमीरा आदि से कुछ नकदी, कीमती आभूषण, महंगे कपड़े आदि को चोरी कर ले गए. ट्रंक सूटकेस कुछ कपड़े आदि सामान को इधर उधर फेंक दिया. रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने घर का कटा ताला और बिखरा पड़ा सामान देखा तो सूचना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है