महुआ. महुआ में गुरुवार को हुई हल्की बारिश ने ही महुआ नगर परिषद क्षेत्र की बदहाल स्थिति की पोल खोल कर रख दी. बाजार की कई प्रमुख जगहों पर सड़कों पर जलजमाव से मुहल्लेवासियों के साथ ही राहगीरों को काफी परेशानी हुई. गुरुवार की दोपहर हुई बारिश के बाद गांधी चौक, पातेपुर रोड कॉर्नर, सेंट्रल बैंक द्वार, स्टेट बैंक के सामने, अनुमंडल कार्यालय, पुरानी बाजार, विष्णु चौक और महावीर मंदिर सहित कई प्रमुख इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर डेढ़ से दो फुट तक पानी जमा हो गया. पुरानी बाजार से महावीर मंदिर होते हुए विष्णु चौक को जाने वाली मुख्य सड़क पर भी पानी भर गया, जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ. स्थानीय निवासी मंटू तिवारी, सोनू कुमार, मिथलेश चौधरी, पुट्टी बाबा, अनिल तिवारी, कुमार अभिषेक और रिंकू तिवारी सहित अन्य लोगों ने नगर परिषद पर नाराजगी जाहिर करते हुए बरसात से पहले जलजमाव की समस्या को दूर करने की मांग की है. लोगों ने बताया कि जलजमाव के कारण कई राहगीर फिसलकर गिर गये हैं और चोटिल भी हुए हैं. आमजन को हर साल बरसात के पहले इसी तरह की दुश्वारियों से जूझना पड़ता है, लेकिन नगर परिषद द्वारा स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है