हाजीपुर. गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद जहां एक तरफ अपने परिवार के साथ बाहर गए लोग छुट्टियों के बाद अपने घर वापस लौट रहे हैं. जिससे ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी. सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण यात्रियों को टिकट मिलने में काफी परेशानी हो रही है. खास कर दिल्ली, मुंबई, पंजाब और कोलकाता से बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों के स्लीपर और एसी क्लास में लंबी वेटिंग चल रही है.
हाजीपुर के रास्ते गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन, वैशाली सुपरफास्ट, गरीब रथ, आम्रपाली, लिच्छवी व पुरबिया एक्सप्रेस में लंबी वेटिंंग होने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा. इससे यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानी हो रही है. कई लोगों को तो कन्फर्म टिकट नहीं मिलने पर बस या प्राइवेट गाड़ी बुक कर अपने घर पहुंचना पड़ा. हालांकि पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली, मुंबई, पंजाब और कोलकाता और गुजरात से बिहार की आने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है, मगर इसके बाद भी सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में रेल यात्रियों की भीड़ काफी दिख रही है. इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिलने के बाद कुछ लोग सीट के नीचे, बाथरूम के समीप खड़े हो कर सफर कर अपने घर पहुंच रहे है. जिसे जहां और जैसे जगह मिली वह सफर करते हुए घर पहुंचत रहा है.हाजीपुर स्टेशन पर तत्काल टिकट के लिए लंबी लाइन
दिल्ली, मुंबई, पंजाब और कोलकाता और गुजरात से बिहार की तरफ आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट होने के कारण तत्काल आरक्षण के लिए लंबी लाइन लग रही है. हाजीपुर स्टेशन पर तत्काल आरक्षण का टिकट लेने के लिए लोग अहले सुबह से ही स्टेशन पर पहुंच कर लाइन लगा रहे है. मगर अहले सुबह से लाइन लगा कर टिकट की चाह में पहुंचने वालों को सुबह कांउटर खुलने के कुछ देर बाद तत्काल आरक्षण टिकट बंद होने के कारण लोगों को मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है.
स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण दूसरी ट्रेनों में ले रहे टिकट
बताया जाता है कि स्पेशल ट्रेनों का परिचालन समय पर नहीं हो पा रहा है. इस कारण इन ट्रेनों का परिचालन कभी कभी घंटों लेट हो रहा है. इस कारण यात्री इन ट्रेनों की अपेक्षा सुपर फास्ट या नियमित ट्रेनों का टिकट लेने के लिए उत्साहित हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है